Chhattisgarh

व्यापमं ने जारी किए B.SC, M.SC और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम, देखे रिज़ल्ट !

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया। प्रदेश के बीएससी नर्सिंग की सात हजार सीट, एमएससी नर्सिंग 900 और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की लगभग 1,000 हजार सीटों में प्रवेश होगा।

अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट http//cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए व्यापमं ने 24 जून को प्रदेशभर में दो अलग-अलग पालियों में परीक्षा ली थी।दावा-आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 11 जुलाई को माडल आंसर जारी किए गए थे। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के बाद प्रवेश परीक्षा के एक महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद रिजल्ट जारी किया गया है। प्रवेश परीक्षा लेने के बाद परिणामों में हो रही देरी को लेकर नईदुनिया ने समाचार छापा था।खबर का असर ये हुआ की जहां अगसत के दूसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम आने थे, वो जुलाई के अंतिम सप्ताह से ही आने शुरू हो गए। व्यापमं की तरफ से अलग-अलग 11 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई है। अभी व्यापमं की तरफ से ली गई सभी प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट आना बाकी है जिसके लिए छात्रों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button