National

राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस करने का आरोप, संसद में बवाल, जानें किसने लगाया ये आरोप !

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा से बाहर जाते हुए अभद्र इशारा किया, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

स्मृति का आरोप था कि संसद में जब महिलाएं बैठी हुई थीं तब कोई इस तरह फ्लाइंग किस का इशारा करके जाए तो यह काफी अभद्र है.अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जताना चाहती हूं. जिनको आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. जब सदन में महिला सांसद बैठी हुई हैं, उस वक्त फ्लाइंग किस का इशारा किया गया. ऐसे गरिमा विहीन आचरण को सदन में कभी नहीं देखा गया.

स्मृति ईरानी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि ये उस खानदान के लक्षण हैं, जिसे आज देश ने भी देख लिया है. केंद्रीय मंत्री के इस आरोप के बाद सदन में हंगामा हुआ, इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है.

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन सदन में चर्चा की शुरुआत की. करीब आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है ये भारत माता का मर्डर है. राहुल के आरोपों पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.जवाब में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मसले पर घेरा. स्मृति ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग जम्मू-कश्मीर में रेफरेंडम की बात करते हैं, साथ ही घोटालों पर चुप्पी साधते हैं ऐसे में राहुल गांधी इनपर क्यों नहीं बोलते हैं.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button