कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली के एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों तथा सभी विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सभी स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी गांव के घरों-घर जाकर शतप्रतिशत पूर्ण मतदान करने के लिए मतदाताओं से निवेदन किया गया साथ ही स्वयं सेवकों ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों ने मतदाताओं से कहा की कोई भी व्यक्ती मतदान करने से चूकना नहीं चाहिए इसका खयाल खुद नागरिको को रखना चाहिए। साथ ही गांव के नागरिकों ने भी पूरे विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा की मतदाताओं को जागरूक करना बहुत ही कठिन बात है और जागरूक करके सही प्रत्याशी का चुनाव करना मुश्किल कार्य है इस संबंध में स्वयंसेवकों ने सही प्रत्याशी चुनने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई है जिन बातों को हम पूरे ग्रामवासी ध्यान में रखकर मतदान करने जायेंगे और पूर्ण मतदान करेंगे।। इस कार्य को सफल बनाने में श्री के.पी.यादव सर एवं सक्रिय वॉलिंटियर्स राधा ,पीयूष ,दीप्ति, पूजा,उमेश ,खुशी , गुंजा तथा अन्य विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related Articles

KORBA : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए जिले के अधिकांश थानों के प्रभारी, उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी बने कटघोरा प्रभारी, जानें किसे मिला उरगा, कोरबा कोतवाली, दीपका जैसे बड़े थाने का प्रभार !
March 19, 2025

करतला जनपद कार्यालय में हुई श्री गणेश जी की पूजा और स्थापना, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण, कहा गणपति जी की स्थापना सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का प्रतीक।
March 19, 2025

फरसवानी के जनपद सदस्य फ़िरंत (पप्पू) राठौर ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच सहित सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान।
March 16, 2025

मोबाइल फ़ोन का कैमरा खराब करने का झूठा आरोप लगाकर मोबाइल दुकान संचालक से पैसे ऐंठने की कोशिश, भयादोहन करने वाले यू-ट्यूबर के ख़िलाफ़ पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत।
March 12, 2025