कोरबा (समाचार मित्र) रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद ये सड़क जरा सी बारिश के हो जाने मात्र से पुल के ऊपर से बहने लगती है। थोड़ी सी बारिश होने से सड़क पर घुटनो से ऊपर पानी बहना शूरु हो जाता है जिसे पार करने में यात्रियों के पसीने छूट जाते है। यहां बताना होगा कि, करतला विकासखंड अंतर्गत आने वाले रामपुर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर घिनारा पुल स्थित है। रामपुर से यह एक मुख्य मार्ग है जिससे लोग कोरबा-बिलासपुर और कोरबा-खरसिया-रायगढ़ तक जाते हैं, किंतु दुर्भाग्यवश मुख्य सड़क पर बने इस पुल की दुर्दशा क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं ,जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का एक जीवंत उदाहरण है।इस विधानसभा से सत्ता के शीर्ष पर आसीन होने वाले विधायक भी हैं जिनका वाहन हज़ारों बार इस मार्ग से गुजरा होगा और उन्होने स्वयं इसे देखा भी होगा कि किस कदर बहने वाले नाले की ऊंचाई और सड़क की ऊंचाई में बहुत कम अंतर है। जरा सी बारिश में पुल जलमग्न हो जाता है मार्ग बंद हो जाता है जिसका खामियाजा ग्रामीणों सहित इस मुख्य सड़क से स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अपने कार्य के लिए जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है।इस सड़क को बने दशकों बीत गए पर आजतक बारिश में सड़क बंद हो जाने का यह सिलसिला नहीं थमा। इस दुर्दशा को देखकर भी नेता और जनप्रतिनिधि अंजान बने हुए हैं और किसी को इस गंभीर समस्या की परवाह नहीं है। ग्रामीणों की समस्या का निराकरण पुल बनाकर किया जाना चाहिए।
Related Articles
KORBA BREAKING : उरगा पुलिस की नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 735 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त, भाग निकले आरोपी, तलाश जारी !
October 28, 2024
डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित हुई गीता देवी हिमधर, PHD की शिक्षा पूर्ण करने पर स्वजनों ने दी बधाई, जानें कैसे किया पूरा स्कूल में शिक्षिका, घर परिवार से लेकर डॉक्टरेट की उपाधि तक का सफ़र !
October 22, 2024
कोरबा जनपद के कई ग्राम पंचायतों के सचिव मुख्यालय से नदारत, कई कई दिनों तक नही आते पंचायत भवन, ग्रामीण हो रहे परेशान।
October 19, 2024
पत्रकारिता के भीष्म पितामह देहदानी प्रदीप महतो का निधन, दशकर्म में पुत्र और पुत्र वधु ने भी कर दी देहदान की घोषणा, पत्नी ने किया नेत्रदान, पूरे परिवार ने प्रस्तुत किया समाजसेवा की नई मिसाल !
October 16, 2024
Check Also
Close