KorbaKartala

रामपुर (करतला) क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती से जनता परेशान, सब स्टेशन होने का नही मिल रहा लाभ!

कोरबा/करतला (समाचार-मित्र न्यूज)। बिजली की आंख मिचौली और कटौती से करतला विकासखंड के ग्राम रामपुर सहित दर्जनों गांव के लोग काफ़ी परेशान है। पिछ्ले 4 दिनों से लगातार कटौती जारी है। केवल कुछ समय के लिए ही बिजली आ रही है। रामपुर स्थित सब स्टेशन में खरसिया से 33 केवी लाइन आई है जिससे आए दिन कटौती और बिना वजह के बिजली गुल होने से जनता परेशान है। कृषि कार्य का समय चल रहा है जिससे कृषकों को खेतों में पानी सप्लाई करने के लिए बिजली पंप का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि नहर है नही और मानसून अभी फीका है। बिजली की कटौती से खेतों में पानी नही जाने से कृषकों के खेत सुख रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग खरसिया से आए हाई टेंशन लाइन का कोई दूसरा विकल्प तलाशने की कोशिश नही कर रहे है जिससे जनता को राहत मिल सके। अन्य जिले से बिजली सप्लाई आने से आए दिन बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button