Janjgir-ChampaBamhanidih

युवोदय हसदेव के हीरो द्वारा विकासखंड बम्हनीडीह में किया जा रहा माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान।

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

जांजगीर – चांपा (समाचार मित्र) 28 मई विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन जांजगीर चांपा एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कार्यक्रम युवोदय हसदेव के हीरो द्वारा 22 से 31 मई तक माहवारी स्वच्छता प्रबंधन सप्ताह मनाया जा रहा हैं। जिसमे कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में सभी विभागों को अलग अलग विधाओं से समुदाय में जन जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया है।अतः 28 मई को विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम अफरीद में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे किशोरी बालिकाओं और महिलाओं ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। जिसमे मुख्य अतिथि विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजम्बर सिंह जी द्वारा सेनेटरी नेपकिन वितरण करते हुए बताया कि समस्त किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को माहवारी कोई अभिशाप नहीं है यह आपके शारीरिक गतिविधि का हिस्सा है जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए, उचित स्वच्छता अपनाते हुए सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करे और समयावधि के पहले या बाद तक अगर रक्त रिसाव हो तो चिकित्सक से परामर्श लेने का सलाह दिया व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुरेश जयसवाल ने अवशोषक पदार्थों के उचित निपटान के लिए गड्ढे बनाकर डालने व गड्ढे में ही जलाने का सलाह दिया, खुले में अन्यत्र नहीं फेकने चाहिए, साथ ही साथ सीएचओ सुश्री नीतू देवांगन, आरएचओ श्रीमती राजेश्वरी राठौर, ललिता महंत, सुभाष भैना और ग्राम से सभी कार्यकर्ता व मितानिन दीदी उपस्थित रहे।

महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक सुश्री अलका चंद्रा द्वारा बताया कि माहवारी विषय पर हमे अपनी चुप्पी तोड़नी है और खुलकर बात करना करना है समुदाय में चल रही कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा दीवार लेखन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के विकासखंड समन्वयक तरुण कुमार साहू द्वारा किया गया उन्होंने लाल बिंदु चुनौती स्वीकार कराया और कहा कि स्वयंसेवक और युवाओं के द्वारा सभी गांव में कार्यशाला आयोजित कर, चित्रकला, रंगोली व दीवार लेखन करके ग्रामवासियों को जागरूक कर रहे है। उपस्थित युवतियों को युवोदय कार्यक्रम को बताते हुए प्रेरित किया और पढ़ाई का कोना बनाने व अभिभावकों को बच्चों से आज क्या सीखा? पूछने कहा। कार्यक्रम में स्वयंसेवक अन्नु, संध्या, कमलेश एवं ममता सूर्यवंशी उपस्थित रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button