Korba
‘मेरी माटी, मेरा देश’ के तत्वाधान में KMK पब्लिक स्कूल हाटी में अयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, शालेय परिवार द्वारा निकाली गई अमृत कलश रैली, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
जिल्गा (लालाराम राठिया) मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान पाठिका के मार्गदर्शन पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं एवम् शिक्षकों द्वारा अमृत कलश में मिट्टी एवम् चावल एकत्र किया गया तथा वीर शहीदों की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके पूजा अर्चना की गई साथ मे झांकी प्रदर्शन किया गया बच्चों द्वारा वीर शहीदों का सुंदर चित्र बनाया गया और उनके देश के प्रति बलिदानों का वर्णन किया गया बच्चों द्वारा मिट्टी से खिलौने बनाए गए मिट्टी के दीपक सजाए गए तथा शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया वीर शहीदों की गाथाओं के साथ नारा लगाते हुए रैली निकाली गई । शिक्षकों द्वारा बच्चों को वीर शहीदों की जीवनी बताई गई देश की माटी का महत्व बताया गया। वीर शहीदों को कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई।