Blog

मुख्यमंत्री का आज कोरबा आगमन, देंगे करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात।

कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 जुलाई को कोरबा में 660 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाले दो विद्युत संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. इन दोनों विद्युत संयंत्रों की अनुमानित लागत 12 हजार 915 करोड़ रुपए है.

मुख्यमंत्री बघेल इसके अलावा कोरबा जिले में 441 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देंगे.निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल रायपुर से सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11.50 बजे कोरबा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री वहां कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण, ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण करने के बाद घंटाघर मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना कोरबा पश्चिम का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 325 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री कोरबा से दोपहर 2.50 बजे रायपुर लौट आएंगे और दोपहर 3 बजे से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बघेल 4.15 बजे रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय आएंगे.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button