KorbaKatghora

भूविस्थापित किसान कल्याण समिति की बैठक आयोजित, लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय !

कुसमुंडा (मदन दास) आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई । ऊर्जाधानी संगठन की कार्यकारिणी का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था । नई कार्यकारिणी का गठन नहीं होने से संगठन के कार्यों में व्यवधान आने के कारण आज सदस्य एकत्रित होकर पुराने कार्यकारिणी को भंग कर दिए हैं एवं कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ सदस्य संतोष राठौर को जवाबदारी दी गई है । संगठन के आय व्यय का लेखा-जोखा ऑडिट एवं सदस्यता की जांच सत्यापन एवं सूची तैयार करने हेतु अतिथि सदस्य के रूप में समिति एक्ट के जानकारी अजय श्रीवास्तव कोरबा को नियुक्त किया गया है जो संगठन के तीन अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कार्यवाही को पूर्ण कराएंगे । इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । ज्ञात हो कि ऊर्जाधानी संगठन की शुरुआत 2016 से की गई थी , जिसमें मुख्य रूप से भू विस्थापितों के रोजगार , मुआवजा एवम पुनर्वास के मुद्दे पर भूविस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए गठन किया गया था । कोरबा जिले में चार परियोजनाए कुसमुंडा , दीपका , गेवरा एवम कोरबा कार्यरत है । जिसमें से गेवरा , कुसमुंडा , दीपका में उत्पादन क्षमता बहुत ज्यादा है , जिसके लिए बहुत से ग्रामों का अधिग्रहण किया गया है एवं भविष्य में किया जाना है ।
संगठन के आंदोलन को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सरपंच जनपद सदस्य का भी समर्थन हमेशा प्राप्त होता रहा है जिसके फलस्वरुप आज की बैठक में जनपद सदस्य सरपंच की प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । जिसमें जनपद सदस्य बाता सावित्री कंवर की प्रतिनिधि चंद्रभूषण सिंह , जनपद सदस्य कनबेरी गणेशी कंवर के प्रतिनिधि नोहर सिंह कंवर , सरपंच कनबेरी कृतिका कंवर की प्रतिनिधि ओम शंकर , सरपंच केसला जयंती बाई तंवर की प्रतिनिधि केसरी सिंह , सरपंच खोडरी सीता कवर के प्रतिनिधि प्रताप सिंह कंवर , सरपंच करतली विमला बाई के प्रतिनिधि जयपाल सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य हीरालाल कंवर , इस्पाल सिंह सिंह सलाम एवं कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष राठौर का सम्मान किया गया । प्रतिनिधियों ने हर प्रकार से संगठन को मदद करने की बात कही है । आगामी बैठक प्रभावित क्षेत्र की सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा एवम संगठन को सशक्त बनाने हेतु आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button