KorbaPali

बोईदा में डीजे की भक्तिमय धुन के साथ धूमधाम से किया गया श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन।

पाली (घनश्याम श्रीवास) कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बोईदा में सोमवार को हवन पूजन के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई,इस दौरान जगह जगह आरती उतार कर भगवान श्रीगणेश का पूजन अर्चन किया गया। यात्रा में शामिल भक्त भक्तिगीतों की धुन पर थिरकते नजर आए । आपको बता दें कि बच्चों से लेकर बूढ़े और महिलाएं डीजे की धुन पर झूमते नाचते गुलाल का टीका लगा व रंग बिखेरते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ तथा गणेश जी की जयकारा लगाते चल रहे थे। इस मौके पर रमेश रजक, मोतीलाल कैवर्त, कमलेश्वर कैवर्त,अमन श्रीवास, विरेंद्र मरावी, राकेश रजक,शिवा रजक,बिरेंद्र कैवर्त, तारकेश्वर कैवर्त, ओमकार मरावी,यश जगत,सोमु मरावी,दिलीप कैवर्त, सुदर्शन दास महंत, हरवंश दास महंत, दुर्गेश मरावी, पंकज महंत, कलेश्वर कैवर्त, सविता पंथ, प्रियंका श्रीवास,अंजली श्रीवास,प्राची,प्रिया,सूर्या कैवर्त, सरस्वती श्रीवास, सुशीला रजक, कमला कैवर्त आदि मौजूद रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button