KorbaKartala

बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी सौगात, फरसवानी सब स्टेशन का हुआ भूमि पूजन, विधायक ननकीराम कंवर ने रखी निर्माण कार्य की नीव।

कोरबा (समाचार मित्र) कई वर्षो से लंबी दूरी से लाइन आने से आए दिन बिजली समस्या का दंश झेल रहे ग्रामीणों को अब बिजली कटौती और अन्य समस्याओं से निजात मिलेगा। बिजली की समस्या से फरसवानी सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों लंबे समय से थी। कई वर्षों से अथक प्रयास से विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत फरसवानी में 33/11 केवी सब स्टेशन बनने की प्रक्रिया शूरु हो गई है। लगभग 2.06 करोड़ की लागत से यह विद्युत सब स्टेशन तैयार होगा। जिसका भूमिपूजन रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के हाथों किया गया। विधायक श्री कंवर ने कहा कि फरसवानी सहित दर्जनों गांवों में बिजली समस्या को लेकर आए दिन मेरे पास शिकायत करते थे जिसे देखते हुए राज्य सरकार से मांग की गई थी जिसे राज्य शासन ने स्वीकृत कर स्थानीय लोगों को बड़ी सौगात दी है। विधायक ने सब स्टेशन निर्माण का कार्य समय से पूर्व और कार्य में गुणवक्ता रखने संबंधित हिदायत ठेकेदार को दी है। विद्युत सब स्टेशन बनने से ग्रामीणों में हर्ष व्यक्त की है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक ननकीराम कंवर, फरसवानी के जनपद सदस्य श्रीमती मीना पप्पू राठौर, रामनारायण सराफ, पौराणिक महाराज सहित अन्य सभी सहयोगी ग्रामीणों के विशेष सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सद्स्य संदीप कंवर, रामनारायण सराफ विधायक प्रतिनिधि, जनपद सदस्य श्रीमती मीना पप्पू राठौर, सरपंच रामगोपाल बियार, उपसरपंच श्रीमती लक्ष्मी दीपेश जायसवाल, पौराणिक तिवारी, नरेन्द्र बिंझवार भाजपायुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, झामलाल साहू भाजपयुमो अ.पि. वर्ग जिला उपाध्यक्ष, राकेश श्रीवास, ठेकेदार अंतराम यादव, महेंद्र राठौर, उमेश राठौर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे वही विद्युत विभाग के अधिकारियों में सहायक अभियंता श्री राठौर, जेई श्री मानिकपुरी, लाईनमैन भुनेश्वर साहू सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button