Janjgir-Champa

बारात में नाचने के दौरान हुआ विवाद, झगड़े में फोड़ा सिर, हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पंतोरा थाने की घटना ।

जांजगीर-चांपा (अमन सोनी) : 23 जून को ग्राम सत्तीगुड़ी चौकी पंतोरा में ग्राम कुचेना जिला कोरबा से रात्रि में बरात आया था, बारात में नाचने की बात को लेकर गांव वाले तथा बरातियों के मध्य विवाद हो गया। जिसमें आरोपी लालु उर्फ अजीत उम्र 25 साल निवासी नेवरियापारा पाली हाल भेलवाडीह थाना कटघोरा जिला कोरबा द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के उद्देय से सत्यम् कंवर, छबीलाल कंवर निवासी सत्तीगुड़ी को प्राणघातक हमला कर फरार हो गयें हमला करने से आहत् सत्यम् कंवर, छबीलाल कंवर का सिर में गंभीर चोट आने से तत्काल उनके परिजनों द्वारा एनकेएच चाम्पा अस्पताल ले गयें, आहत् छबीलाल कंवर का हालात बिगड़ने पर डाक्टर साहब द्वारा बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कियें थे, कि सूचना पर चौकी पंतोरा में आरोपी लाल उर्फ अजीत एवं उनके 03 अन्य साथियों के विरूद्ध दिनांक 29.06.2023 को आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 307, 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी लालु उर्फ अजीत उम्र 25 साल निवासी नेवरियापारा पाली हाल भेलवाडीह थाना कटघोरा जिला कोरबा जो अपने सकुनत पर है जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर स्विकार किया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से गिरफ्तार कर दिनांक 26.07.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि दिलीप सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा, प्रआर लखेश्वर सिहं कंवर, आरक्षक दीपक जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button