बरपाली। तहसील कार्यालय बरपाली को जिला प्रशासन से नया तहसीलदार मिल गया है। नए तहसीलदार के रुप में राहुल पाण्डेय ने पदभार ग्रहण किया है। आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने अपने स्टॉफ सहित तहसील परिसर में ध्वजारोहण किया। आगे पढ़े…
शासन स्तर पर बडे़ पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था जिसके प्रभाव से पूर्व तहसीलदार श्रीमती आराधना प्रधान का अन्यत्र स्थानांतरण हो गया था। जिनके स्थान पर बरपाली को नए तहसीलदार के रूप राहुल पाण्डेय को प्रभार मिला है। तहसीलदार का पद खाली होने से राजस्व मामलों में कार्यवाही स्थगित थी। जिसे अब नए तहसीलदार आने से गति मिलेगा। वही ध्वजारोहण के दौरान आज तहसील के कर्मचारीगण और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।