प्रकृति प्रेम की प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश के जितेंद्र झा प्रकृति बचाने निकले भारत यात्रा पर, कोरबा जिले के प्रवेश ग्राम फरसवानी में हुआ भव्य स्वागत, किया वृक्षारोपण।

कोरबा (समाचार मित्र) मध्यप्रदेश राज्य के ग्वालियर संभाग के अंतर्गत जिला भिंड के ग्राम पंचायत सुरपूरा निवासी जितेंद्र झा अपने निवास स्थान से साइकिल के माध्यम से लगभग 1.5 वर्ष से भारत भ्रमण करते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रवेश किया। कई राज्यों और जिलों में भर्मण करने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य अखण्ड भारत में एक यात्रा मनुष्य और प्रकृति के बीच टूटते हुए रिस्तो को जोड़ने के लिए किया जा रहा है। जितेंद्र झा मध्यप्रदेश से अपने पत्नी दो बच्चे एवं पूरे परिवार को छोड़कर प्रकृति बचाव हेतु बेजुबान जीव जंतु की रक्षा के लिए अखण्ड भारत यात्रा के लिए निकले है सम्पूर्ण भारत घूम रहे हैं जो एक तपस्या से कम नहीं।
प्रकृति प्रेम की प्रेरणा लेकर प्रकृति बचाव और बेजुबान जीव जंतु बचाव हेतु भारत यात्रा पर।
जितेंद्र झा का मानना हैं कि जैसे लोग बकरा, मुर्गा, सर्प और बिच्छू सहित कई जीवों की हत्या बिना मतलब के कर देते है जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। पेड़ पौधे को अपने स्वार्थ के लिए काट देते हैं। सर्प मित्र श्री झा का कहना है कि भविष्य में आप अपने बच्चों के लिए बड़े बड़े घर तो बना सकते हैं लेकिन बिना प्रकृति के संरक्षण के मानव जीवन मुश्किल होगा। बच्चे बड़े बड़े घर के बैगर जी सकते हैं करोड़ो अरबो रुपये के बिना जी सकते हैं लेकिन पेड़ पौधे के बिना और आक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं है। बेजुबान जीव जंतुओं की हत्या एवं अंधाधुन वृक्ष काटने से प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचा है जिसे समय रहते मानव को सुधार लेना चाहिए वरना विनाश निश्चित है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला प्रवेश पर ग्राम फरसवानी में भव्य स्वागत और सम्मान।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम फरसवानी में आगमन पर समाजसेवी ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्राम फरसवानी के युवा रानू महंत, सिंटू यादव एवं देहदानी राकेश श्रीवास ने देवलरानी मंदिर में ठहरने भोजन आदि की व्यवस्था की।
वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश।

सुबह ग्राम देवलापाठ के प्रसिद्ध मां देवलारानी मंदिर परिसर में पीपल और बरगद का पौधा रोपण किया गया। सरपंच नरेन्द्र बिंझवार, निमेश कुमार राठौर अधिवक्ता, दिलचंद साहू सचिव, राकेश श्रीवास समाजसेवी, अश्वनी जायसवाल, RSS की शाखा में भी शामिल हुए जितेंद्र झा ने स्वयंसेवक बच्चों को चॉकलेट बांटकर उनके खेल खेला और कोरबा के लिए रवाना हो गए।