ChhattisgarhKatghoraKorba

पैरा लीगल वॉलंटियर की मदद से पीड़ितों को मिल रहा न्याय, पीएलवी श्रीमती विजय लक्ष्मी और रवि शंकर कर रहे पीड़ितों की मदद, पीड़ितों तक पहुंच रही शासन की योजनाएं ।

कोरबा (समाचार मित्र) जिला कोरबा से लगभग 45 कि.मी. दूर थाना पसान, जंगल परिक्षेत्र में स्थित ग्राम कारिमाटी निवासी सुनिता उदय के पिता की हत्या ( परिवारिक आपसी पुराने संजिस) की वजह से कर दिया गया था. हत्या के अपराधीयों जिला न्यायालय की ओर सजा मिली है. लेकिन मायुस गरीब असहाय सुनिता उदय अपनी पिता के जाने के बाद माँ के साथ रोजी- मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर गुजर बसर कर रहे थे. विधिक जागरुकता शिविर के माध्यम से पी एल वी विजय लक्ष्मी सोनी एवं रवि शंकर को यह बिखरा परिवार मिला जिसे न्यायालय कोरबा से मदद दिलाते हुए क्षतिपूर्ति ( compensation) राशि और सुनिता उदय को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भर्ती सीपेट कोरबा ( केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजिनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान सीपेट) में कराया गया जिसे ”रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाया जा जा रहा है. उक्त संस्थान में सुनिता उदय को पढाई हेतु भर्ती कराया गया. लगभग एक वर्ष पढाई और कम्प्यूटर ट्रेनिंग के बाद सुनिता उदय का सलेक्शन नागपुर के इंजेक्शन मोल्डिंग कम्पनी में हुआ. जो कि दिनाँक 17/11/2023 शाम 06:23 शिवनाथ एक्स्प्रेस से नागपुर रवाना हुई। साथ ही साथ गरीब परिवारों से सीपेट में भर्ती कराये गये अन्य बच्चों को भी नागपुर रवानगी के लिए रेलवे स्टेशन कोरबा पहुँच पी एल वी विजय लक्ष्मी सोनी और रवि शंकर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया गया. सभी के परिवार के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण को हाथ जोड़ सत् सत् नमन् और धन्यवाद दिया जिनके अद्वितीय पहल से गरीब असहाय परिवार की सहायता , समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का अनोखा कार्य, अल्प शिक्षितों को शिक्षा हेतु पहल, नि: शुल्क कानूनी सहायता, आपदा, हिंसा, बाढ़, सूखा, भूकंप व औद्योगिक आपदा दिव्यांग पीड़ितों की सहायता, और लोक अदालत के माध्यम से पीड़ित पक्षकार को राहत दिलाने का कार्य करता है.. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रेय जाता है विजय लक्ष्मी सोनी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन से और अपने अथक प्रयास से पीड़ित पक्षकारों की सहायता किया। विजय लक्ष्मी सोनी वर्तमान माह जून 2023 धमतरी में (अहिल्या बाई होल्कर) नारी शक्ति अवार्ड 2023 प्राप्त किया है। एक महिला होकर ऐसे उत्कृष्ट कार्य करना वास्तव में सराहनीय है.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button