KorbaKatghora

पैरालिगल वॉलंटियर के सहयोग से पीड़ित गर्भवती महिला का किया गया सुरक्षित प्रसव, महिला ने स्वस्थ शिशु को दिया जन्म।

कटघोरा (रविशंकर) विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य कानूनी तौर पर समाज के कमजोर वर्गों और वंचित वर्गों को निष्पक्ष और सार्थक न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक समावेशी कानून को बढ़ावा देने और कानूनी साक्षरता और जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा कानूनी तौर पर उपलब्ध लाभ और हकदार लाभार्थियों को लाभ पहुचाना है इसी तारतम्य में ग्राम लखनपुर के एक पीडिता तुलसी नागवंशी गर्भवती महिला का हालत बहुत ज्यादा खराब हुआ एम्बुलेंस का सही समय में नहीं पहुंच पाने से हालत बिगडती जा रही थी वहाँ विधिक सेवा समिति कटघोरा के पैरालिगल वालेंटियर तलवीर सिंह को इस बात की जानकारी होते ही पीडिता तुलसी नागवंशी गर्भवती महिला को उसके परिजन सहित तत्काल अपने साधन से कटघोरा चिकित्सालय उपचार हेतु ले गया.

पीडिता तुलसी नागवंशी का हालात नाजुक होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा था लेकिन पीडिता सक्षम नहीं थी.इस हालात में न्यायाधीश (ए. डी. जे.) श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो ( अध्यक्ष विधिक सेवा समिति कटघोरा) द्वारा संज्ञान में पीडिता का सुरक्षित उपचार का आदेश होते ही चिकित्सालय में पीडिता का उपचार किया गया . अंततः एक स्वस्थ शिशु का जन्म हुआ. सभी ने शिशु का स्वागत कर अध्यक्ष विधिक सेवा समिति कटघोरा का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button