
कोरबा (समाचार मित्र) रामपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने ग्राम देवलापाठ में नवनिर्मित विधायक मंच का लोकार्पण किया। मंच का निर्माण विधायक मद से ही सत्र 2023-24 में स्वीकृत किया गया था जिसके लिए पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने 3 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किया था। लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे श्री कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में क्षेत्र के सभी समस्याओं को दूर करने का यथासंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आज भले ही आज वो विधायक नही है परन्तु अंतिम सांस तक जनता की सेवा करते रहूंगा। उन्होंने भव्य मंच निर्माण को देखकर सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में ग्राम देवलापाठ निवासी उत्तम यादव द्वारा 44 बार रक्तदान करने एवं मेडिकल कॉलेज को अपना देह दान करने पर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। वही समाजसेवा के माध्यम से हजारों मरीजों को रक्तदान, 26 बार रक्तदान एवं अपना देह दान करने वाले निःस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश श्रीवास को भी सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में झामलाल साहू पूर्व जनपद सदस्य, नरेन्द्र बिंझवार भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लच्छि राठौर, रोहित साहू, मोहन साहू, रामनाथ राठौर, तुलेश्वर यादव उप सरपंच, राकेश यादव, रमाकांत साहू, निमेश कुमार राठौर अधिवक्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
