Blog

पिकनिक की मस्ती पड़ी युवकों को भारी, मूसलाधार बारिश के बीच फंस गए युवक, एक की मौत, जाने कहां हुई घटना?

कोरबा: लेमरू थाना क्षेत्र में देवपहरी वाटरफॉल में शुक्रवार को अचनाक पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण तीन लोग फंस गए। जिसमें से दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, एक व्यक्ति डूब गया है।

जानकारी के अनुसार, जिला जाजगीर चांपा के रहने वाले आयुष जैन (25) पुत्र अजय जैन, लक्ष्मीकांत शर्मा (45) पुत्र रामा अवतार शर्मा और सत्यजीत राहा (55) पुत्र स्व. एबी राहा देवपहरी वाटरफॉल घूमने आए थे। पानी होने के बावजूद भी वे वाटरफॉल के काफी अंदर तक चले गए। पानी के तेज बहाव में सत्यजीत राहा बह गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही नगर सेना कोरबा एसडीआरएफ को सूचित किया गया है।

लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां घटनाक्रम से जानकारी दी गई कि अकलतरा से कुछ लोग पिकनिक मनाने आए हुए थे। नगर सेना के रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।

बरसात आते ही बंद कर देने चाहिए देवपहरी जलप्रपात के रास्ते!

ऐसा नही है की ये घटना केवल आज हुई है कुछ दिन पहले ही 2 युवक और एक युवती भी जल स्तर बढ़ने की वजह से देवपहरी में फंस गए थे और प्रतिवर्ष एक दो घटनाएं भी होते ही रहती है उसके बाबजूद जिला प्रशासन ऐसे खतरनाक जगहों को बरसात के समय सील करने में नाकाम साबित हुए है। अन्य जिलों से आए युवक युवती इस इलाक़े और खतरों से अनभिज्ञ होते है जिसके कारण वे जल स्तर कम होता देख खतरे की सीमा पार कर चले जाते है और फंस जाते है। जिला प्रशासन को ऐसे सभी स्थानों को चिन्हांकित कर सील करने की आवश्यकता है ताकि कोई भी अनजान व्यक्ती वहां न जा सके।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button