पंचायत सचिवों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन, जल्द निराकरण करने की मांग, नही तो काम बंद !

कोरबा (समाचार मित्र) जिला सचिव संगठन जिला कोरबा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह कँवर के नेतृत्व में पंचायत सचिवों ने आज अपनी 4 सूत्रीय मांग/समस्याओं का ज्ञापन पत्र जिला पंचायत सीईओ को सौंपा है। सचिवों ने अपनी समस्याओं का निराकरण 7 दिन के अंदर करने के लिए निवेदन पत्र सौंप दिया है। जिला सीईओ की अनुपस्थिति मे उप संचालक सुश्री जुली तिर्की को दिया गया। 4 सूत्रीय मांग का निराकरण एक सप्ताह के अंदर नहीं होता है तो कोरबा जिला के समस्त सचिव काम बंद कलम बंद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सोपने वालों मे राजकुमार रजक, मोहम्मद हसन, रहीम, रामकुमार टेकाम पाली अध्यक्ष, पुनिदास मानिकपुरी, समार सिंह टेकाम, विजय एक्का कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष, धर्मराज मरकाम, छतरपाल विन्ध्यराज, हरिसिंह कँवर, रविशंकर जायसवाल, श्रीमती लता पटेल के आलावा भारी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
क्या है पंचायत सचिवों की मांग देखिए मांग पत्र..

