![](https://samacharmitra.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241116-WA0016-540x470.jpg)
कोरबा (समाचार मित्र) बीती रात्रि को ग्राम नोनबिर्रा (करतला) के पास ग्रामीणों के अनुसार DBL कम्पनी के भारी वाहन की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्मृघटना से आक्रोशित भीड़ में परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया और मुवावजे की मांग करने लगे। जानकारी के अनुसार मृतक युवक सरवन राठिया पिता छेदुराम निवासी मुढुनारा, कोरबा का निवासी है। सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई है। वही मोटर सायकल के परख़च्चे उड़ गए जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने कंपनी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की और मुवावजे की मांग पर अड़े रहे। ख़बर लिखे जाने तक प्रशासन के बीच के बातचीत की जानकारी नहीं है जिसे आगे अपडेट किया जाएगा।
![](https://samacharmitra.com/wp-content/uploads/2024/11/1001739360.jpg)