कटघोरा (समाचार मित्र) स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय के स्वयंसेवक गांव गांव में स्लोगन रायटिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। धनेश्वरी राजवाड़े, प्रियंका प्रजापति, प्रीति तिग्गा सहित सभी रासेयो स्वयंसेवक आपने- अपने गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीवार में नारा लेखन का कार्य कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा, डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के दिशा निर्देश एवं संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल एवं प्रतिमा कँवर के सहयोग से स्वीप कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें भाषण, रंगोली, पेंटिंग, रैली, मतदाता शपथ आदि कार्यक्रम किये जा रहे हैं। डॉ शिवदयाल पटेल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक ‘द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें नाम जुड़वाने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। 12 अगस्त शनिवार, 13 अगस्त रविवार, 19 अगस्त शनिवार एवं 20 अगस्त रविवार को विशेष केम्पेन चलाया जायेगा, जिसमें अभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबल अधिकारी के द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र में दावा आपत्ति हेतु आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। 1अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के लिए यह नाम जोड़ने का अंतिम अवसर है। जो आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायेंगे। संस्था के शैक्षणिक स्टॉफ एवं जार्यालयिन स्टॉफ का सतत मार्गदर्शन स्वयंसेवको को मिल रहा है।