KorbaKartala

तरदा-कनकी फीडर को अलग करने की मांग, ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन।

कोरबा (समाचार मित्र) कहने को तो कोरबा जिला को ऊर्जा नगरी कहा जाता है लेकिन जिस जिला में विधुत उत्पादन होता है उसी जिला के लोग अंधरे में रहने के लिए विवस है जिसमे विगत 40 वर्षो से तरदा कनकी क्षेत्र में बिजली के लिए लाइन बिछाया गया है जो अत्यंत ही जर्जर हो गया है साथ ही लाइन खेत खलिहान से गुजरा हुआ है जिसको कनकी से तरदा तक रोड ऊपर शिफ्ट करने की की मांग ग्रामीणो द्वारा किया है कोरबा जिला के करतला ब्लाक में आने वाले क्षेत्र तरदा एवं कनकी के लोगो ने संयुक्त रूप से आज विधुत विभाग कोरबा को एक ज्ञापन सौपा है जिसमे तरदा-कनकी फीडर को अलग करने की मांग किया गया है जिसमे अगर 15 दिवस के अन्तर्गत तरदा-कनकी फीडर को अलग नहीं किया जाता है तो कोरबा बिलासपुर मार्ग तरदा चौक में चक्काजाम किया जायेगा इसका सम्पूर्ण जवाबदारी बिजली विभाग का होगा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button