Chhattisgarh

टमाटर के भाव छू रहे आसमान, जानें कब तक कम होंगे कीमत !

रायपुर। छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में टमाटर का रेट 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए हैं। टमाटर की आवक घटने से इसके दाम और बढ़ सकते हैं। सितंबर तक टमाटर महंगे रहने की संभावना है। इसके अलावा सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं। डूमरतराई सब्जी बाजार के सचिव हरीश बाबरिया ने बताया कि रायपुर में टमाटर की आवक का एक मात्र साधन बेंगलुरु है। छत्तीसगढ़ में टमाटर नहीं है. पूरी सब्जी बेंगलुरु से आ रही है। रोजाना 15 ट्रक टमाटर आया करता था। लेकिन अब 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहा है. थोक में टमाटर की कीमत 140 से 160 है। लेकिन चिल्हर में 180 और कई जगहों में 200 तक पहुंच गया है। टमाटर की बढ़ी हुई ये कीमत सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक बनी रह सकती है। देशभर में भारी बारिश के कारण आवक कम हुई है। छत्तीसगढ़ में पहली बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे हैं।

बरसात के बाद कीमत होंगे कम !

टमाटर के बढ़ते दाम लोगों के जेब ढ़ीले कर रहे है। अनुभवी व्यक्तियों की माने तो बरसात के बाद यानी लगभग 20 से 25 दिन में टमाटर के भाव में गिरावट आना शुरू हो जायेगा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button