KorbaKartala

झिंका (मड़वारानी) में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान सम्पन्न।

बरपाली। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई और लायंस क्लब गुरुकुल के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम मड़वारानी की गोद में बसे ग्राम झिंका में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण जागरूकता अभियान आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बच्चों, ग्रामीणों सहित 70 प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाईं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के उद्देश्य हेतु छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों ने विभिन्न औषधीय पौधों एवं जीव जंतुओं की पहचान करना सीखा, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के ट्रेकिंग के दौरान दिनेश कुमार ( c.g.v.s. explorar) जी द्वारा सभी को औषधीय पौधों की पहचान एवं उनके उपयोग से अवगत कराया हसदेव नदी के उद्गम एवं नदियों का हमारे जीवन में महत्व और औषधीय पौधों के साथ विभिन्न प्रकार के किट पतंगों की, तितलियों एवं मौथ कि पहचान विभिन्न जंतुओं द्वारा निकाले जाने वाली अलार्म कॉल के साथ ही सांपों के संबंध में भी जानकारी निधि सिंह ( Biology Speslist & c.g.v.s.coordinator ) एवं सर्पमित्र अविनाश यादव द्वारा प्रदान की गई । आज हिरोशिमा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को “युद्ध को ना कहें” विषय के अंतर्गत हिरोशिमा और नागासाकी दिवस के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने पूरा दिन प्रकृति के साथ प्रकृति से जुड़कर उसके विषय में रोचक तथ्य को जानकर बिताया एवं बहुत आनंदित महसूस किया । सुबह 8:00 बजे से संध्या 6:30 बजे तक विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद निकटतम स्कूल में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अतिथियों का सम्मान लायंस क्लब गुरुकुल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा साल श्री फल एवं पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही वृक्षारोपण शाला परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जीडी मिश्रा, शिक्षक सुखीराम कश्यप एवं डाकेश पटेल के द्वारा झीका आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा छत्तीसगढ़ विज्ञानसभा से लोकेश चौहान, महेश्वर, अर्जुन चौहान, हरीश चौहान ,विजय साहू, शिवा चौहान, जितेश चौहान, गणेश उरांव, हिमांशु डहरिया द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराने में सहभागिता की गई।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button