ChhattisgarhKartalaKorba

जेई से मारपीट के विरोध में उतरे विद्युत् कर्मचारी, आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कर्मचारियों ने किया काम बन्द करने का ऐलान!

कोरबा (समाचार मित्र) विद्युत् वितरण केन्द्र बरपाली अंतर्गत ग्राम उमरेली में 15 सितम्बर को ग्रामीणों द्वारा किए जेई संदीप मानिकपुरी से हाथापाई और मारपीट के विरोध में अब अन्य बिजली कर्मचारी संघ भी है। घटना के बाद अब बिजली विभाग संघ के अन्य कर्मचारी भी जेई के समर्थन में आ गए है और कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। विद्युत् वितरण केन्द्र बरपाली के समस्त कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से नाराजगी जाहिर करते हुए काम बंद करने का ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है वो ऑन ड्यूटी थे और बिजली व्यवस्था सुधारने ही गए थे उसके बाद भी ग्रामीणों ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट की। रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तारी नही होने से संघ नाराज है।

सहायक अभियंता को भेजा काम बंद करने की सूचना..

कर्मचारियों ने काम बंद करने की सूचना सहायक अभियंता यंत्री, अधीक्षक अभियंता सहित कई विभाग को दे दी है। वही बिजली विभाग के कर्मचारियों के काम बंद करने से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में बिजली व्यवस्था चरमराने की संभावना है। कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखाकर सामूहिक कार्य बंद करने की घोषणा की है जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित थाना उरगा को दिया गया है। उरगा थाने के सुस्त रवैए और आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से परेशान बिजली कर्मी अब गिरफ्तारी नही होने तक काम नही करेंगे।

देखे पत्र…

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button