जिल्गा (लालाराम राठिया) माननीय,अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला प्राधिकरण कोरबा एवं सचिव महोदया श्रीमती शीतल निकुंज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार आज दिनांक 14/11/2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 नवंबर को श्यांग थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत जिल्गा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में बाल दिवस शिविर लगाकर मनाया गया, सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर शिविर के माध्यम से जवाहर लाल नेहरू जी के संदेश को बताया गया एवं बच्चों की बौद्धिक विकास, मानसिक, शारिरिक एवं शिक्षा की शुरुआत आंगनबाड़ी से शुरू होता है तथा कानून के क्षेत्र मे बच्चों को बाल अपराध से बचने की जानकारी दी गई चाइल्ड टोल फ्री नंबर 1098 बताया गया।बाल दिवस में उपस्थित श्री संजय किरन राठिया (गुरुजी) आंगनबाड़ी मैडम श्रीमती लीलावती राठिया,श्रीमती लक्ष्मी राठिया,श्रीमती टंकेश्वरी राठिया, श्रीमती पदमा विश्वकर्मा आंगनबाड़ी सहायिका बीरिज बाई, माधुरी एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स लाला राम कंवर राठिया शामिल रहे।
Related Articles

KORBA : पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, बदले गए जिले के अधिकांश थानों के प्रभारी, उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी बने कटघोरा प्रभारी, जानें किसे मिला उरगा, कोरबा कोतवाली, दीपका जैसे बड़े थाने का प्रभार !
March 19, 2025

करतला जनपद कार्यालय में हुई श्री गणेश जी की पूजा और स्थापना, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण, कहा गणपति जी की स्थापना सुख, शांति, समृद्धि और सफलता का प्रतीक।
March 19, 2025

फरसवानी के जनपद सदस्य फ़िरंत (पप्पू) राठौर ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच सहित सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों का सम्मान।
March 16, 2025

मोबाइल फ़ोन का कैमरा खराब करने का झूठा आरोप लगाकर मोबाइल दुकान संचालक से पैसे ऐंठने की कोशिश, भयादोहन करने वाले यू-ट्यूबर के ख़िलाफ़ पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत।
March 12, 2025