जिल्गा (लालाराम राठिया) माननीय,अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जिला प्राधिकरण कोरबा एवं सचिव महोदया श्रीमती शीतल निकुंज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन एवं आदेशानुसार आज दिनांक 14/11/2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 नवंबर को श्यांग थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत जिल्गा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में बाल दिवस शिविर लगाकर मनाया गया, सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर शिविर के माध्यम से जवाहर लाल नेहरू जी के संदेश को बताया गया एवं बच्चों की बौद्धिक विकास, मानसिक, शारिरिक एवं शिक्षा की शुरुआत आंगनबाड़ी से शुरू होता है तथा कानून के क्षेत्र मे बच्चों को बाल अपराध से बचने की जानकारी दी गई चाइल्ड टोल फ्री नंबर 1098 बताया गया।बाल दिवस में उपस्थित श्री संजय किरन राठिया (गुरुजी) आंगनबाड़ी मैडम श्रीमती लीलावती राठिया,श्रीमती लक्ष्मी राठिया,श्रीमती टंकेश्वरी राठिया, श्रीमती पदमा विश्वकर्मा आंगनबाड़ी सहायिका बीरिज बाई, माधुरी एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स लाला राम कंवर राठिया शामिल रहे।
Related Articles

शा.उ.मा. विद्यालय फरसवानी में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, नव प्रवेशी छात्रों का हुआ सम्मान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका कंवर हुई सामिल ।
July 4, 2025

करतला : मूल्यांकन कराने में लापरवाही कर रहे जनपद सीईओ, बिना मूल्यांकन के अधर में लटका बरपाली का पत्रकार भवन, अधिकारी नहीं ले रहे सुध ।
June 24, 2025

राठौर समाज (कन्नौजिया) का निर्वाचन संपन्न, चुने गए केंद्रीय अध्यक्ष सहित अलग अलग क्षेत्रों के लिए पदाधिकारी।
June 23, 2025
Check Also
Close