KorbaKatghora

जमनीपाली स्याहीमुडी स्थित सीपेट में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

कटघोरा (रवि शंकर)। कोरबा जमनीपाली के पास स्याहीमुडी में स्थित सीपेट( Central Institute of Petrochemical Engineering and Technology ( Cipet) में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बडी धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मनोज सिंह राजपूत ( सिनियर टेक्निकल आफिसर) की उपस्थिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा से पैरालिगल वालेंटियर्स विजय लक्ष्मी सोनी, रवि शंकर, सिपेट स्टाप ,प्रोफेसर जितेंद्र सिंह, सतीश गुप्ता, भावेश प्रजापति, आशिफ आदि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सिपेट में पढाई कर के बच्चे अपनी उज्जवल भविष्य बना सकता है क्योंकि सिपेट में प्लास्टिक इंजिनियरिंग मोल्डिंग कोर्स के बाद किसी कम्पनी में सलेक्शन के बाद एक निश्चित जाब मिल जाता है. सिपेट में
(1) छ: माह की कोर्स जो कि फ्री होता है (2) डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी 3 वर्ष (3) डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी इस तरह पूरे शहर और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया. समापन में जितेंद्र सिंह जी के द्वारा छात्र छात्राओं को मार्चपास की जानकारी, स्वतंत्रता सेनानी द्वारा दिए गए बलिदान से आज पूरे देश वासियों को स्वतंत्रता मिली हर ब्यक्ति को अपना और परिवार के साथ साथ देश हित के लिए अपनी सोच रखें. साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के से आये विजय लक्ष्मी सोनी, रवि शंकर द्वारा नालसा की विभिन्न जानकारी, टोल फ्री नंबर 15100, 1098 चाइल्ड लाइन नंबर, नेशनल लोक अदालत, सहित नि: शुल्क विधिक सहायता आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button