Korba

छ.ग. उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस अचानक पहुंचे कोरबा, न्यायालय परिसर का किया औचक निरीक्षण, जजों को दिए ये निर्देश !

कोरबा: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा शनिवार को अचानक कोरबा पहुंचे थे। वे जिला न्यायालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। जहां उन्होने कोरबा जिले में पदस्थ सभी न्यायाधीशों से मुलाकात की तथा न्यायालयीन कार्य के संचालन के बारे जानकारी ली। वही उन्होने कार्यो में तेजी लाने, लम्बित मामलों के निराकरण सहित कई अन्य विषयों पर न्यायाधीशों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी एल कटकवार सहित अन्य न्यायधीशगण भी मौजूद रहे।

“अधिवक्ता भवन” का भी किया निरीक्षण ।

चीफ जस्टिस ने कल कोरबा प्रवास के दौरान ‘अधिवक्ता भवन’ का निरीक्षण किया। श्री सिन्हा ने बताया कि कोरबा में अधिवक्ता भवन की भव्यता की बात सुनी थी इसलिए देखना चाहता थे, चीफ जस्टिस ने भवन के सभी कमरों को देखकर अधिवक्ता भवन की भव्यता और व्यवस्था को पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ बताया। यह कोरबा के अधिवक्ताओं के लिए गौरव की बात है। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों सहित कई अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button