Chhattisgarh

छत्तीसगढ़िया वाहन चालक मजदूर संघ ‘छाल’ का महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, संगठित रहने पर दिया जोर !

रायगढ़ (समाचार मित्र) जिला रायगढ़ धरमजयगढ़ एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में विभिन्न ठेका कंपनी काम करने वाले सुपरवाइजर ड्राइवर हेल्पर मजदूरों के कल्याण हेतु छाल क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया वाहन चालक मजदूर संघ छाल का युनियन निर्माण हुआ है जिसमें अध्यक्ष बन अजय राजपूत की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रितु राज ठाकुर मजदूरों ने अपने बीच पाकर गदगद हुए सभी ने एक स्वर में रितु भैय्या जिंदाबाद का नारा लगा रितु भैय्या जिंदाबाद भावविभोर हुए रितु भैय्या ने साफ शब्दों में कहा मजदूरों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आपको हक़ दिला के रहुगा एकता में ही अनेकता है इसलिए सदा संगठित रहो*रितु भैय्या ने बताया यहां 1993,से कोयला खदान है लेकिन कई कंपनियां आए और गए लेकिन पहले जो शोषण हुआ हो गया अब बिल्कुल मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यहां खदान में दुसरे प्रान्त के भी मजदूर हैं स्थानीय मजदूर हैं सब एक दूसरे के पुरक है सब भाई भाई है अपने संबोधन में संगठन तथा संगठन में रहने का महत्वपूर्ण बातें बताई साथ ही साथ एकता में अनेकता है वहीं छत्तीसगढ़िया वाहन चालक मजदूर संघ छाल के अध्यक्ष सभी मजदूर भाइयों को अपने बीच पाकर अजय राजपूत ने कहा आप सभी ने जो मेरे प्रति विश्वास किया है उसमें सदेव खरा उतरूंगा आपका प्यार आशिर्वाद ही हमारा ताकत है इसलिए आप सभी को दिल से धन्यवाद करता हूं वहां बैठक में सभी मजदूर भाइयों ने एक एक कर सभी परेशानी को बताया सभी को बोलने का अधिकार है कोई भी कार्य हो वह सार्वजनिक किया जाएगा अजय राजपूत सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगे की रणनीति ग्रुप सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत करा दी जाएगी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button