ChhattisgarhJanjgir-Champa

चांपा में 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, देश के 10 अलग-अलग राज्यों से पहुँचे एक हजार खिलाड़ी।

जांजगीर चांपा (गोल्डी श्रीवास) जिले के चांपा में 34वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई विवि के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने आज किया। बता दे कि सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के भर के दस राज्यों के करीब एक हजार खिलाड़ी, उनके कोच और निर्णायक आए हुए है। स्पर्धा का पहला मैच बालक में कर्नाटक और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें कर्नाटक ने तीन गोल से जीत दर्ज की। इसी तरह बालिका वर्ग में पहला मैच यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें यूपी ने एक गोल से जीत हासिल किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजयी टीम को शासन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। क्योंकि हर खेल में कोई हारता है तो कोई जीतता है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button