कोरबा। जिले के खपराभट्ठा मोहल्ले में मंगलवार देर रात पति ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चों ने मां की लहूलुहान लाश और पिता को फांसी पर लटका हुआ देखकर आसपास के लोगों को खबर की। इसके बाद लोगों ने सीएसईबी पुलिस चौकी को सूचना दी।मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी चौकी का है।जानकारी के मुताबिक, खपरभट्ठा मोहल्ले में 52 साल का सैय्यद सलीम अपनी 40 साल की पत्नी आयशा बेगम के साथ रहता था। दोनों के 4 बच्चे हैं। दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। पति-पत्नी एक कमरे में और चारों बच्चे दो अलग-अलग कमरों में सो रहे थे।हत्या और खुदकुशी की बात जानकर घटनास्थल पर जुटी पड़ोसियों की भीड़। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की।मंगलवार रात 2 बजे 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बड़े बेटे की नींद खुली, तो उसने अपने पिता को घर के आंगन में फांसी पर लटकते हुए देखा। इसके बाद उसने बाकी भाई-बहनों को जगाया। सभी मां के कमरे में गए, तो वहां उसकी लहूलुहान लाश देखकर उनके होश उड़ गए। सभी बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को उतरवाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को फांसी के फंदे से उतारा। वहीं पत्नी की लाश और कमरे का जायजा लिया। कमरे में चारों ओर खून ही खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मृतकों के बच्चों, अन्य परिजनों और आसपास के लोगों से बातचीत की। पूछताछ में पता चला है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। पत्नी अक्सर घर से बाहर जाती थी और देर से लौटती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
Related Articles
KORBA BREAKING : उरगा पुलिस की नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 735 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त, भाग निकले आरोपी, तलाश जारी !
October 28, 2024
डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित हुई गीता देवी हिमधर, PHD की शिक्षा पूर्ण करने पर स्वजनों ने दी बधाई, जानें कैसे किया पूरा स्कूल में शिक्षिका, घर परिवार से लेकर डॉक्टरेट की उपाधि तक का सफ़र !
October 22, 2024
कोरबा जनपद के कई ग्राम पंचायतों के सचिव मुख्यालय से नदारत, कई कई दिनों तक नही आते पंचायत भवन, ग्रामीण हो रहे परेशान।
October 19, 2024
पत्रकारिता के भीष्म पितामह देहदानी प्रदीप महतो का निधन, दशकर्म में पुत्र और पुत्र वधु ने भी कर दी देहदान की घोषणा, पत्नी ने किया नेत्रदान, पूरे परिवार ने प्रस्तुत किया समाजसेवा की नई मिसाल !
October 16, 2024
Check Also
Close