ChhattisgarhCrimeKorba

ग्राम रेंकी में भोले-भाले ग्रामीणों का कराया जा रहा था ईसाई धर्मांतरण, फूंटा ग्रामीणों का गुस्सा, हरदीबाजार थाने में की शिकायत।

कोरबा (समाचार मित्र) आज ग्राम रेंकी के एक मकान में भोले-भाले ग्रामीणो को बरगला कर किये जा रहे अवैध धर्मांतरण एवं प्रार्थना के खिलाफ समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर धर्मांतरण कराये जा रहे घर को घेरकर चर्च से आये हुए पादरियों एवं पास्टरो को बाहर निकाल कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही रेंकी ग्राम के समस्त ग्रामवासियो ने मिलकर हरदी बाजार थाने पहुंचकर प्राथमिक दर्ज करवाई। इस अवसर पर सनातन संघर्ष समिति जिला कोरबा के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे एवं अन्य सनातनियों ने सर्व प्रथम ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध दर्ज किया एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी। अजय कुमार दुबे ने बताया कि ऐसा लगभग हर क्षेत्र में धर्मांतरण का गोरखधंधा फल फूल रहा है जिसे रोकने के लिए सबको सामने आना चाहिए।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button