
कोरबा (समाचार मित्र) करतला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेश उत्सव मनाकर छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्कूल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षा सत्र में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती करम देवी सत्यनारायण कंवर ने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मेडल, शील्ड और नगद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया। शाला के प्रथम दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए विशेष खीर पुड़ी और मिठाई की व्यवस्था की गई थी। शाला प्रवेश उत्सव 2024 कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मकुदंपुर के सरपंच श्रीमति करमदेवी कवंर, उपसरपंच श्रीमति शांतिबाई कवंर, सचिव सत्यनारायण कंवर, प्रधानपाठक, शिक्षक व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।