Korba

ग्राम पंचायत गेराव में 3 साल से सार्वजनिक शौचालय अधूरा, ग्रामीणों को नही मिला योजना का लाभ !

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की जमीनी हकीक़त झांकने ज़िम्मेदार अधिकारी नही जाते यही कारण है कि विकास के नाम पर योजनाएं वर्षो लटकी रहती है और इसका ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पाता। मामला ग्राम पंचायत गेराव का है जहां लगभग 3 वर्ष पूर्व से बन रहे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण अभी तक पुरा नही हो सका है। निर्माण कार्य को कराने लाखों रुपए आहरण होने के बाद भी निर्माण कार्य अभी तक अधूरा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस सार्वजनिक शौचालय को बनते 3 साल हो गया है और अभितक अधूरा होने के कारण इसका इस्तेमाल शूरु भी नही हुआ है। शौचालय में ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही सिंटेक्स को रखा गया है। भवन का पेंटिंग और फिनिशिंग कार्य अभी तक नही हुआ जिससे शौचालय का इस्तेमाल अभितक शुरू नही हो सका है। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के ज़िम्मेदार अधिकारी सचिव तथा सरपंच भी इस ओर ध्यान नही देते। निर्माण कार्यों में लेट लतीफी के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर जिला प्रशासन मेहरबान है।

वही इस सम्बंध में उनका पक्ष जानने ग्राम पंचायत गेराव के सरपंच बालेश्वर सिंह से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो सम्पर्क नही हो सका।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button