Korba

गरिमा पब्लिक स्कूल उमरेली में वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न, नवनिर्वाचित रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया हुए सामिल।

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

कोरबा (समाचार मित्र) गरिमा पब्लिक स्कूल उमरेली एवं कड़ारी के तत्वाधान में वर्षिकोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधानसभा के विधायक फूलसिंह राठिया थे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में गोदावरी प्रमोद राठौर , रमेश सिदार (सरपंच), जगदीश यादव , सोनाराम देवांगन , सुकबाई कंवर , गंगा देवांगन , अमन सोनी ( पत्रकार),गुलशन देवांगन,उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को और लाजवाब बनाने के लिए के छत्तीसगढी फिल्म सरई के अभिनेत्री अनिता बरेठ साथ ही एंकर संतोषी दीवान (गायिका) तथा विजय वर्मा(मिमिक्री किंग) का आगमन हुआ था।जिसमें विजय वर्मा (मिमिक्री किंग) ने नाना पाटेकर, अनुज शर्मा एवं अन्य कई अभिनेत्रीयों की आवाज निकालकर गांव वालों को हँसी से गदगद कर दिया।स्कूल के बच्चों ने रंगारंग नित्य प्रस्तुति देकर आनंदमय बना दिया एक ग्रुप ने राम भजन में नित्य करते हुए पूरे दर्शकों को राममय माहौल बना कर झूमने में मजबूर कर दिया जिससे सभी दर्शक राम भजन में झूमने लगे।कुछ बच्चों ने कृष्ण राधा तथा राम सीता की झांकी निकालकर गांव वालों को भक्ति में रंगा दिया।। उक्त वार्षिकोत्सव समारोह में गरिमा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर खिलावन देवांगन, प्राचार्य की भूमिका निभाने वाली अंजनी यादव एवं समस्त स्टाफ तथा गरिमा पब्लिक स्कूल कडारी के हेडमास्टर अनुराग कंवर एवं समस्त स्टाफ नें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button