कोरबा: हाइड्रा की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी व मासूम घायल, नाराज़ लोगों ने किया चक्काजाम !
कोरबा। कोरबा में हादसों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। परसो कोरबा चांपा मार्ग के बरपाली के पास एक बाइक चालक को दुर्मुघटना में मौत हो गई थी और अब कोरबा से दर्री मार्ग में बाइक में खड़े पति, पत्नि व पुत्र को हाइड्रा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन टक्कर मार दी। घटना में पति की स्थल पर मौत हो गई। नाराज लोगों ने स्थल पर चक्काजाम कर दिया।
स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने तात्कालिक रूप से 25 हजार रूपये व हाइड्रा वाहन मालिक की ओर से इलाज कराने एक लाख रुपये प्रदान किया।राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, प्रशासन इस पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है पर सफल नहीं हो पा रहा। वहीं अब शहर के अंदर भी वाहन चालकों की लापरवाही से लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। मंगलवार की शाम 4.30 बजे दर्री मुख्य मार्ग में सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्याहीमुड़ी निवासी व वेल्डर का काम करने वाला सेवक राम महंत अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एएच 9424 में पत्नी लक्ष्मी घायल दो साल के बच्चे के साथ कहीं जाने निकला था। दर्री बाजार मुख्य मार्ग में किसी कारणवश बाइक खड़ा किया था और पूरा परिवार बाइक पर सवार था। इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइड्रा क्रमांक 04 डीएम 3844 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन करते हुए टक्कर मार दी और अपने साथ घिसटाते हुए कुछ दूर तक ले गया। घटना में हाइड्रा के नीचे दबने से सेवकराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच कुछ लोगों ने स्थल पर पहुंच कर चक्काजाम कर दिया।