ChhattisgarhKorba

कोरबा जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु निकल रहे बाबाधाम, बोल बम के नारों से गूंज रहे रेलवे स्टेशन।

कोरबा। सावन के दूसरे माह में कोरबा सहित पूरे देश से हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम निकल रहे है। सुलतानगंज से गंगाजल भरकर लगभग 120 किलोमिटर की पैदल यात्रा के पद शिव जी के जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिलता हैं। सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे और बोल बम के नारों के साथ भक्तों ने जलाभिषेक कर भोले बाबा की पूजा-अर्चना की। सैकड़ों की तादाद में शिव मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचे। मंदिरों के बाहर भक्त लाइन लगाकर अपनी बारी आने पर भोले बाबा पर जलाभिषेक कर उनकी आराधना की। शहर के संकट मोचन मंदिर के शिवालय, पुराना स्टेशन के गौरी नवभारत ब्यूरो। राउरकेला । सावन के शंकर मंदिर, प्लांट साइट के शिव मंदिर, चौथे सोमवार को भी शिव भक्तों में भारी बस स्टैंड के त्रिनाथ मंदिर, लाल बिल्डिंग उत्साह व उल्लास देखा गया। प्रख्यात शिव गली के त्रिदेव मंदिर, बिरसा डाहर गली के मंदिरों समेत शहर भर के शिव मंदिरों में श्याम मंदिर के शिवालय, बंगाली पाडा के जलाभिषेक के सुबह से तांता लगा रहा, शिव मंदिर, मालगोदाम काली मंदिर, वहीं पावर हाउस रोड समेत आधा दर्जन बसन्ती कालोनी समेत शहर के सौ से स्थानों से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई अधिक शिवालयों में सुबह व शाम में और त्रिवेणी संगम का जल से घोघड़धाम में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए भारी जलाभिषेक किया गया। देवगांव के बाबा भीड़ उमड़ी। वेदव्यास त्रिवेणी संगम के धवलेश्वर महादेव मंदिर और वेदव्यास के शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए भारी शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए लंबी भीड़ उमड़ी। पवित्र घोघड़ धाम में सावन कतार लगी। हनुमान वाटिका के शिव मंदिर के चौथे सोमवार को राउरकेला व में भी पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ आसपास के ढाई सौ से अधिक श्रद्धालुओं उमड़ी। छत्तीसगढ़ के चांपा से दो दर्जन से ने कांवड़ के साथ पहुंचे और भोले बाबा पर अधिक कांवड़ियों ने हनुमान वाटिका के सामूहिक जलाभिषेक किया। इसके लिए दर्शन के बाद वेदव्यास त्रिवेणी संगम का आधा दर्जन कांवड़ यात्रा निकाली गई। जल घोघड धाम में चढ़ाया। इसी तरह भोले रविवार की रात राउरकेला के मुख्य मार्ग बाबा की आराधना के लिए राउरकेला समेत समेत विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन कांवड़ जिले भर के शिवभक्तों में भारी उत्साह यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली और देखने को मिला। सुबह से ही राउरकेला के वेदव्यास त्रिवेणी संगम पहुंचीं। जिसमें अमन सोनी, सूरज सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, देव श्रीवास, थलेश्वर श्रीवास, धनेश्वर श्रीवास, राजु श्रीवास, शिवप्रसाद श्रीवास, भुरु श्रीवास, तोमेश श्रीवास, कमल सिंह कवंर, गजानंद यादव, राजकुमार बिंझवार, राकेश कश्यप, रवि कश्यप, रोशन कश्यप, राम सिंह कवंर, राजपुत ठाकुर, अभय सोनी, तुशार सोनी, सुदर्शन सोनी, भागवत पटेल, प्रदीप सोनी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम निकले हैं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button