Korba

कुसमुंडा मार्ग पर प्रतिदिन लग रहे जाम से यात्री एवं विद्यार्थी परेशान, व्यवस्था सुधारने स्थानीय प्रशासन लाचार !

कोरबा (मदन दास) कुसमुंडा मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिलना अब भी मुश्किल नजर आ रहा है। भारी वाहन चालकों की मनमानी से क्षेत्र के आमजन बेहद परेशान हैं। यहां से गुजरने वाले विद्यार्थियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वे सही समय पर स्कूल कॉलेज नहीं पहुंच पाते । जाम खुलवाने के चक्कर में कई बार तो लोग आपस में लड़ाई झगडे पर उतर आते हैं ।एक ओर बारिश के मौसम में शुरू हुआ ओवरब्रिज का काम और फोर लेन सड़क निर्माण का बचा हुआ आधा अधूरा निर्माण कार्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर खदान जल्दी जाने की होड़ की वजह से ट्रेलर चालकों का मुख्य मार्ग पर ओवर टेक कर कई लाइन बनाना भी जाम की एक वजह है।कोरबा की ओर से आने वाले ट्रेलर वाहन कुसमुंडा शिवमन्दिर चौक के पास से लगभग लाइनों के बंट जाती है, ऐसे में सामने को ओर इमली छापर फाटक पार कर अथवा बांकी, गेवरा की ओर से आने वाले भारी वाहन व हल्के वाहन इमली छापर पंहुचते तक आगे बढ़ नही पाते और जाम में फंस जाते है।इस जाम के चलते से अब दुपहिया, चार पहिया वाहन, मालवाहक ऑटो, पिकअप, यात्री बस, स्कूल बस, सेक्युरिटी बस और एंबुलेंस इत्यादि वाहन इधर उधर सड़कों पर जाम नजर आते हैं । इस जाम के चलते कुसमुंडा कॉलोनी वासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।एसईसीएल प्रबंधन द्वारा यहां की व्यवस्था को सुधारने के लिए त्रिपुरा राइफल्स को बुलवाया गया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इस जाम को देखकर उनकी हालत भी पस्त हो गई है । राहगीरों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां की यात्रा व्यवस्था को दुरुस्त करें अन्यथा वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button