कटघोरा (समाचार मित्र) स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के स्वयंसेवक गांव गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा, डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक के दिशा निर्देश एवं संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल एवं प्रतिमा कँवर के सहयोग से स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन रासेयो स्वयंसेवको के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ शिवदयाल पटेल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रतिमा कँवर, स्वीप प्रभारी डॉ पूनम ओझा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में गांव-गांव, घर-घर, गली, मोहल्ला, पारा, टोला में मतदाताओं को भयमुक्त, निष्पक्ष, सुगम, मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित कर समझाया जा रहा है कि अति आवश्यक कार्य होने पर भी 17 नवंबर 2023 को पहले मतदान करना है, तत्पश्चात अन्य कार्य करना है। इस अभियान के तहत शुक्रवार, 10 नवंबर को बस स्टैंड कटघोरा एवं बाजार चोक कटघोरा में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कार्यक्रम सहायक अमन पांडेय, रासेयो स्वयंसेवक ऋतु, प्रियंका, प्रितिराज, शिखा गोस्वामी, संतोषी, शांति, पूर्णिमा, सरिता, प्रीति तिग्गा, आशीष पटेल, सूरज साहू, धनेश्वरी राजवाड़े, कैलाश कुमार ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया।
