KorbaKatghora

कटघोरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने लगाए पौधें, ग्रामीणों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति किया जागरूक ।

कटघोरा से रवि शंकर सोनी की रिपोर्ट

कोरबा (समाचार मित्र) कटघोरा में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष की भांति 5 जून 2024 को विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें कटघोरा क्षेत्र के अधिकारी न्यायाधीश श्रीमती- श्रद्धा शुक्ला शर्मा जी, वन विभाग से डी एफ ओ श्री निशांत कुमार, जटगा से आई एफ एस अधिकारी श्री ऋषभ जैन, एस डी ओ पटेल साहब, एवं रमंना राव,समस्त वन मंडल अधिकारी व कर्मचारी, आत्मानंद स्कूल से मुख्य प्रशिक्षक एवं कर्मचारी सभी आयोजित कार्यक्रम में सादर आमंत्रित थे। विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी, स्कूल स्काउट्स, गाइड और विधिक सेवा समिति कटघोरा से पैरालीगल वालेंटियर्स रवि शंकर सागर, नारायण कैवर्ट, आरती मंगेशकर, रवि शंकर सोनी, एवं पसान थाना क्षेत्र से सफीन दास महंत, व बांगों थाना क्षेत्र तलवीर सिंह की उपस्थिति सहित विश्व पर्यावरण दिवस सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित आला अधिकारियों द्वारा अनेक प्रकार के वृक्ष के पौधों का रोपण विश्व पर्यावरण दिवस के बैनर तले किया गया और उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाई गयी। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत् पर्यावरण अर्थात हमारे चारों तरफ प्रकृति तथा मानव निर्मित जो भी जीवित तथा निर्जीव वस्तुएँ हैं उनसे मिलकर ही पर्यावरण बनता है पर्यावरण एक व्यापक अवधारणा है जिसके अंतर्गत पर्वत पठार मैदान मिट्टी पानी वन और चराचर जीव जंतु विद्यमान है जो मानव व प्रकृति से संबंधित है। इस प्रकार अनुच्छेद 51 A( g) के तहत् मौलिक कर्तब्य पर्यावरण संरक्षण से संबंधित है के संबंध में हम सभी को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधा रोपण करना हर नागरिक का कर्तव्य बनता है। पर्यावरण संरक्षण से समस्त मानव जगत् और वायु, जल, सभी जीवजंतु प्रदुषण रहीत होंगे जिससे सभी चराचर मानव जगत, जीव जंतु स्वस्थ और सुरक्षित होंगे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button