कटघोरा (समाचार मित्र न्यूज़)। शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कटघोरा कॉलेज में शान से लहराया तिरंगा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र शहीद विनोद प्रेता, श्री रमाशंकर पांडे एवं श्री मूलचंद कँवर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र आरक्षक 727 विनोद कुमार प्रेता जो दिनांक 2 नवंबर 2007 को थाना पामेड़ से ग्राम टीमापुर के लिए पुलिस घाटी रवाना हुई थी, वापसी के दौरान तोंगमुड़ा नाला के पास घात लगाकर नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने पर शहीद हो गए। ग्राम छुरीखुर्द पोस्ट छुरीकला, जिला कोरबा निवासी शहीद श्री विनोद कुमार प्रेता ने अपने कर्तव्य का निर्माण करते हुए देश सुरक्षा एवं अखंडता हेतु अपने प्राण न्यौछावर किया है। शहीद श्री रमाशंकर पांडे एवं श्री मूलचंद कँवर भी ने भी शासकीय मुकुटधर पांडे जिला कोरबा से शिक्षा प्राप्त की है और देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। महाविद्यालय में ध्वजारोहण और राष्टगान के साथ साथ इन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारा महाविद्यालय धन्य है, जिसको ऐसे महान सपूतों को शिक्षा देने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिन्होंने वतन के खातिर अपने प्राणों की आहुति दी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक चित्रिका उपाध्याय ने उनको समर्पित देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्यामसुंदर जोशी, तरु फाउंडेशन के निदेशक नितिन देवांगन, संस्था के प्राध्यापक गण मौजूद रहे। ध्वजारोहण और अतिथियों के उद्बोधन पश्चात आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान खासकर भयमुक्त एवं प्रलोभन मुक्त मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण होने पर निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। समारोह को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिनमें डॉ पूनम ओझा, डॉ शिवदयाल पटेल, डॉ तिलक राम आदित्य, प्रो नूतनपाल कुर्रे, डॉ प्रिंस मिश्रा, डॉ धर्मदास टंडन, यशवंत जायसवाल, भुवनेश्वर, प्रतिमा कँवर, शैलेंद्र सिंह ओट्टी, धर्मेंद्र कुमार, प्रेम नारायण वर्मा, गंगाराम पटेल, राकेश कुमार आजाद, कुमकुम सोनी, के के दीवान, मनहरण श्याम, के के मरकाम, बालाराम साहू, डॉ कल्पना शांडिल्य, विकास जायसवाल, कंचन कोरम, लक्ष्मीन, महिपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, अमित वर्मा, अमन पांडेय, बिंदु पटेल, विमल शाह सहित रासेयो स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं बिंदु पटेल, दिक्षी राज, शांति कुमारी, धनेश्वरी राजवाड़े, प्रीति तिग्गा, चित्रका उपाध्याय, चंचल शर्मा, प्रिया, पारुल निषाद, तोशर साहू, जगजीत सिंह, पीयूष द्विवेदी, हरीश यादव, करण राठौर, आदित्य सिंह, अविनाश कँवर, प्रदीप कँवर, तथागत सिंह, एचडी फरहान, हेमा डिकसेना, सुधा, आशीष कुमार, रोशन कुमार, गणेश कुमार, सुरभि शांडिल्य, प्रदीप आर्य, हिमांशु जटवर, हेमंत, सुनील कुमार, आशीष कुंवर, निषाद कुमार, आमीन, अभिनय पांडे, शिवम जायसवाल, अनिमेष, अनुराग श्याम, विभव पांडेय, आकांक्षा, वैभवी, सानिया परवीन, प्रिया जायसवाल, साक्षी जायसवाल, हरपाल सिंह,, ज्योति, नीलू, निशि सोनी, कशिश आदित्य, पूजा पटेल, करिश्मा, प्रतिमा, लवली, काजल, कशिश, काजोल, अंजलि साहू, सरिता, वर्षा गोविल, रेणुका उपाध्याय, लीना गोविल, पुष्प लता, नीतू बघेल, अंजलि, ममता,, श्वेता, मधु, विमल कुमार शाह, अनित यादव, सूरज साहू का नाम शामिल है।
फरसवानी में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न, लक्ष्य से पार हुआ डोनेशन, रक्तवीरों ने दिखाया जज्बा, संस्थान ने किया सम्मानित।
फरसवानी में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न, लक्ष्य से पार हुआ डोनेशन, रक्तवीरों ने दिखाया जज्बा, संस्थान ने किया सम्मानित।
छात्रों के लिए अच्छी खबर, 41 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, CM भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दी जानकारी, कृषि विस्तार अधिकारी सहित कई पद होगें स्वीकृत !
छात्रों के लिए अच्छी खबर, 41 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, CM भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दी जानकारी, कृषि विस्तार अधिकारी सहित कई पद होगें स्वीकृत !
Related Articles
KORBA BREAKING : उरगा पुलिस की नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही, 735 लीटर कच्ची महुवा शराब जप्त, भाग निकले आरोपी, तलाश जारी !
October 28, 2024
डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित हुई गीता देवी हिमधर, PHD की शिक्षा पूर्ण करने पर स्वजनों ने दी बधाई, जानें कैसे किया पूरा स्कूल में शिक्षिका, घर परिवार से लेकर डॉक्टरेट की उपाधि तक का सफ़र !
October 22, 2024
कोरबा जनपद के कई ग्राम पंचायतों के सचिव मुख्यालय से नदारत, कई कई दिनों तक नही आते पंचायत भवन, ग्रामीण हो रहे परेशान।
October 19, 2024
पत्रकारिता के भीष्म पितामह देहदानी प्रदीप महतो का निधन, दशकर्म में पुत्र और पुत्र वधु ने भी कर दी देहदान की घोषणा, पत्नी ने किया नेत्रदान, पूरे परिवार ने प्रस्तुत किया समाजसेवा की नई मिसाल !
October 16, 2024