KorbaKatghora

कटघोरा कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति किया जागरूक, छात्रों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील।

कटघोरा । शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक किया। इस दौरान निर्वाचक नामावली में शत प्रतिशत नाम जुड़वाने एवं मतदान करने का संकल्प लिया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के नारे, प्रेरणा गीत एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जानकारी दी गई। 

डॉ शिवदयाल पटेल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक ‘द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें नाम जुड़वाने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। 12 अगस्त शनिवार, 13 अगस्त रविवार, 19 अगस्त शनिवार एवं 20 अगस्त रविवार को विशेष केम्पेन चलाया जायेगा, जिसमें अभिहित अधिकारी एवं बूथ लेबल अधिकारी के द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र में दावा आपत्ति हेतु आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। 1अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं के लिए यह नाम जोड़ने का अंतिम अवसर है। जो आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पायेंगे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डी डी टंडन, नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस मिश्रा, प्रो यशवंत जायसवाल, भुनेश्वर कुमार, शैलेंद्र ओटी, प्रतिमा कंवर, प्रेम नारायण वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, कुमकुम सिंह, अंजली राजवाड़े, कार्यक्रम सहायक अमन पांडेय, रासेयो स्वयंसेवक अनित यादव, सूरज साहू, तनु तिवारी, सुशांतिका, आकांक्षा, लकेश्वरी, अंजलि पुनीता मानिकपुरी, प्रियंका साहू, दिव्या पैकरा, सानिया परवीन, सीमा भारिया, ममता मरकाम, श्वेता, अंकिता कँवर, मंजिता महंत, सृष्टि कंवर, प्रतिमा पटेल, आरती भारिया, मुस्कान निर्मलकर, ईशा भारिया, वैष्णवी गुप्ता,, कविता बिंझवार, अनीता बिंझवार, रोगन नगेशिया, रिया रोज, प्रतिमा महंत, वनवासी परमेश्वर, हिमांशु साहू, खुशबू सारथी, साक्षी साहू, जाकिर हुसैन, कामिनी देवांगन, आशी यादव, हिमानी त्रिपाठी, अनुष्का वर्मा, रितु प्रजापति, अमृता सिंह, अंकिता सांडे, शालिनी श्रीवास, गणेश जी चौहान, कुट्टीमा महंत, आदित्य ठाकुर, आशीष कुमार, हिमांशु कुमार, विजय कुमार, शादाब शेख, सुगंध, उदित नारायण, पहेली अग्रवाल, करण, आशीष कुमार पटेल, श्रुति, काजल, जागृति साहू, साहिल कुमार, शिवम, सुरजीत, कविता प्रजापति, इशरत नाज, विजय कुमार, अक्षय कुमार, जसराज नीलेश यादव राजेश यादव ऋषिकेश सिंह आशुतोष पांडे, अजय कुमार चौबे, चांदनी कुर्रे, प्रतीक, रोशनी यादव, नेहा बिझवार, राजरानी, निकिता सिंह, सचदेव, आकांक्षा महंत, अखिलेश बंजारे, लक्ष्मी नारायण, पीयूष राठौर, परमजीत,अमरजीत, नितिन नामदेव, शुभम जायसवाल, साक्षी, साक्षी यादव, बरखा अग्रवाल, मनीषा भारिया, रूपांशी केवट, पावित्री मानिकपुरी, नेहा भारिया, लवली यादव, रुपेश दास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button