कटघोरा (समाचार मित्र) शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम अधिकारी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा के निर्देश से संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में इस श्रमदान कार्य को सम्पन्न किया गया। इसमें अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, गाजर घास उन्मूलन, खरपतवार, गार्डन ने उगे घास की सफाई, हॉस्पिटल के कचरे को नियत स्थान में डंप करना, परिसर में पाउच, पन्नी, पॉलीथिन की सफाई, झाड़ू के माध्यम से सफाई शामिल है।
डॉ आरपीएस कँवर खंड चिकित्सा अधिकारी, सतीश पाण्डेय प्रोग्राम ऑफिसर हेल्थ सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी/कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिमा कँवर, प्रो गंगाराम पटेल, कार्यक्रम सहायक अमन पांडे, कैंपस एंबेसडर बिंदु पटेल, विमल कुमार शाह, वरिष्ठ स्वयंसेवक अनित यादव,शुभम कुमारी, राजनंदनी, काजल, वैष्णवी, राजनंदनी, काजल, वैभवी, शिखा गोस्वामी, लक्ष्मी कुमार, तानिया जायसवाल, शांति, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, कैलाश कुमार, राजेश बघेल, नम्रता, ममता सोनवानी, राजरानी, चांदनी कुर्रे, सावित्री पटेल, श्वेता, अंजलि मरकाम, ममता मरकाम, मधु चौहान, करिश्मा पटेल, पूजा पटेल, अंजनी पटेल, प्रतिमा पटेल, सुधा महंत, हेमा डिकसेना, अश्विनी सोनी, यामिनी निषाद, सुरभि शांडिल्य, विकास शांडिल्य, अनित कुमार, संजू दास, समीर रात्रे, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।