JudiciaryNational

बड़ी ख़बर: कई सुधार के बाद लोकसभा से भारतीय न्याय ‘द्वितीय’ संहिता 2023 बहुमत से पास, अमित शाह ने सदन में कानून से संबंधित क्या कहा? पढ़े ख़बर…

नई दिल्ली (समाचार मित्र) भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023 लोकसभा में पारित हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि तीन आपराधिक कानूनों के स्थानों पर लाए गए विधेयक गुलामी की मानसिकता को मिटाने और औपनिवेशिक कानूनों से मुक्ति दिलाने की नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं.

शाह ने कहा, “इस ऐतिहासिक सदन में करीब 150 साल पुराने तीन कानून, जिनसे हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली चलती है, उन तीनों कानूनों में पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में भारतीयता, भारतीय संविधान और भारत की जनता की चिंता करने वाले बहुत आमूल-चूल परिवर्तन लेकर मैं आया हूं.”

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button