Korba

एनटीपीसी निवासी कोमल सारथी के घर खिला दुर्लभ ब्रह्म कमल, क्या है धार्मिक मान्यता जानें इस खबर में ।

कोरबा (मदन दास) जिले के एनटीपीसी निवासी कोमल सारथी के निवास में दुर्लभ ब्रह्म कुमारी का फूल खिला है। श्री सारथी ने बताया कि यह ब्रम्हा कमल हर वर्ष अगस्त माह में खिलता है हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ब्रह्म कमल ही वह पुष्प था जिस पर भगवान शिव ने जल छिड़क कर भगवान गणेश को जीवित किया था. इसलिए इस फूल को जीवन देने वाला फूल भी माना जाता है. ऐसे में मान्यता है कि यदि किसी बीमार व्यक्ति के पास इस फूल को रखा जाए तो उसे तुरंत स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है.

ये हुआ धार्मिक मान्यता!

एक अन्य मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ब्रह्म कमल को खिलता हुआ देखता है तो उसकी किस्मत बदल सकती है. ऐसा माना जाता है कि खिलते हुए ब्रह्म कमल को देखने से व्यक्ति का भाग्य उदय हो सकता है.

चमत्कारिक फायदे
ऐसा माना जाता है कि ब्रह्म कमल को घर में लगना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति ब्रह्म कमल को अपने घर में लगाता है तो इससे उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा व्यक्ति को धन, ऐश्वर्य और सफलता भी प्राप्त होती है.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button