करतला। उरगा-हाटी मार्ग पर ग्राम कोडमसरा के पास हुए जबरदस्त सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वही एक व्यक्ति घायल है। नाले के पास पिकअप और कार की आमने सामने भिडंत हो गई जिससे कार सवार के प्राण पखेरु उड़ गए। दुर्घटना के दौरान दोनों के बीच भिडंत इतनी जबरदस्त थी,कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं पिकअप मौके पर पलट गई। घटना में पिकअप चालक के भी घायल होने की बात कही जा रही है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिती को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया।
Related Articles
सरपंच काट रहे करतला जनपद के चक्कर, समय से पहले कार्य पूर्ण करने वालो को नही मिलता समय पर भुगतान, सरपंच संघ अध्यक्ष का बड़ा आरोप !
October 7, 2024
करतला : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के लिए दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, महिला एवं बाल विकास विभाग रिक्त पदों पर कर रहा भर्ती ।
September 26, 2024
KORBA : लैंको अमरकंटक प्लांट हुआ अदानी ग्रुप का, अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई पूर्ण।
September 22, 2024
KORBA : पटवारी का बड़ा कारनामा, जमीन दलालों संग मिलकर जीवित को मृत बताकर बेंच दी जमीन, अब भूमि स्वामी ने की FIR की मांग।
September 15, 2024