Korba

उरगा-हाटी मार्ग में बड़ी दुर्घटना, कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत !

करतला। उरगा-हाटी मार्ग पर ग्राम कोडमसरा के पास हुए जबरदस्त सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वही एक व्यक्ति घायल है। नाले के पास पिकअप और कार की आमने सामने भिडंत हो गई जिससे कार सवार के प्राण पखेरु उड़ गए। दुर्घटना के दौरान दोनों के बीच भिडंत इतनी जबरदस्त थी,कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं पिकअप मौके पर पलट गई। घटना में पिकअप चालक के भी घायल होने की बात कही जा रही है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिती को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button