Chhattisgarh

आज रायगढ़ आने वाले थे PM मोदी, अचानक टला दौरा, जानिए क्यों…

रायगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और पीएम मोदी (PMModi) का आन-जाना लगातार छत्तीसगढ़ में जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 17 से 19 अगस्त के बीच रायगढ़ जिले के दौरे पर आने वाले थे।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां भी कर ली गई थी। लेकिन अब उनका दौरा टाल दिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में यह पता चला है कि, दिल्ली में बैठकों की व्यस्तता के कारण इस दौरे को टाला है। हालांकि अगस्त के अंतिम हफ्ते में पीएम छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।

बैठक में किस मुद्दे पर होगा मंथन…

छग के विधानसभा चुनाव के एजेंडों पर आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी (JP Nadda) नड्डा 15 सदस्यों के साथ चुनाव को लेकर मंथन करने वाले हैं। साथ ही कमजोर सीटों पर को मजबूत करने पर भी फोकस किया जाएगा। इस अहम बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह (Dr. Raman Singh) और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) शामिल होंगे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button