National

आंखों की ये बीमारी देश में फैल रही है तेज़ी से, जाने क्या है ये रोग, इसके लक्षण और सावधानी ….

बरसात के मौसम में Eye Flu का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना, आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं.

बरसात के मौसम में आंखों का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. देश के है कोने में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना,आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं.

क्या है आई फ्लू के लक्षण (Eye Flu Symptoms)
आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता.

कैसे फैलता है ये संक्रमण ( Eye Infection)
अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से  संक्रमण बढ़ जाता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है.

Eye FLU से बचने के उपाय (Prevention and Eye Care tips)

  • थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें.
  • आंखों को बार-बार न छुएं.
  • अपने आसपास सफाई रखें.
  • अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं.
  • अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.
  • पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.
  • संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें
  • टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें.

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button