ChhattisgarhKartalaKorba

अस्पताल ले जा रहे गर्भवती महिला को रास्ते में ही आया प्रसव पीड़ा, आननफानन में 112 की टीम के सहयोग से वाहन में हुआ सुरक्षित प्रसव।

कोरबा (समाचार मित्र न्यूज़)। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज तड़के सुबह एक महिला को प्रसव पीड़ा शूरु हो गई। परिजनों ने अस्पताल ले जाने के लिए 112 की टीम से मदद मांगी। सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलते ही उरगा 112 कोबरा-2 की टीम तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए पते ग्राम चिचोली पहुंचे जहां एक गर्भवती महिला श्रीमती उमा बाई पति विजय बिंझवार को वाहन के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी अचानक रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिससे महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई थी। ईआरव्ही टीम द्वारा तत्काल मितानिन एवं दो अन्य महिलाओं की सहायता से गर्भवती महिला को वाहन में बैठाया गया। टीम द्वारा उक्त गर्भवती महिला को आनन-फानन में प्रसव उपचार हेतु अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में ही तेज़ प्रसव पीड़ा शूरु होने से वाहन को रोकना पड़ा। आननफानन में ईआरव्ही वाहन में ही महिला का प्रसव शूरु किया गया। जिसके बाद मितानिन एवं दो अन्य महिलाओं के सूझ बूझ से डायल 112 की गाड़ी में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिससे सुरक्षित बच्चे का जन्म हुआ जिसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोथारी में लाकर भर्ती कराया गया जहां महिला और बच्चा दोनो स्वस्थ है ईलाज जारी है। इस कार्य में 112 टीम के आरक्षक महासिंह सिदार, चालक इंद्रपाल कश्यप, मितानीन सहित महिलाओं का विशेष योगदान रहा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button