‘अधिवक्ता सुरक्षा कानून’ लागू कराने अधिवक्ता उतरेंगे आज फिर मैदान में, बाइक रैली के माध्यम से करेंगे विरोध प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन।
कोरबा (समाचार मित्र) जिले के अधिवक्ता आज यानी 25 अगस्त को फिर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर दिया है जबकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने राज्य के अधिवक्ताओं से किया वादा भूल गई। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, दस लाख रुपए मृत्यु दावा राशि देने तथा सामूहिक बीमा की मांग को लेकर जिले के अधिवक्ता आज 25 अगस्त दोपहर 1 बजे से बाइक रैली निकालकर शासन के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। प्रथम चरण में 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी अधिवक्ता संघ कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंप चूके है। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा भूपेश बघेल की सरकार से अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं से किए वादे को याद कराना चाहती है। उन्होंने कहा था कांग्रेस सरकार बनने पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करेंगे, साथ ही अधिवक्ताओं को 10 लाख रुपए तक मृत्यु दावा राशि और सामूहिक बीमा का लाभ देंगे लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार अपना वादा भूल गई। सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी अधिवक्ता एकजुट होकर 11 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत कर चुके है। अवगत हो की अधिवक्ता संघ कोरबा ने मांगे पूरी नही होने पर आर पार की लड़ाई लड़ने सितंबर माह से राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। जिससे न्यायालय कार्य बाधित होगा। अधिवक्ता संघ ने दो टूक में कह दिया है की जो पार्टी अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करेगी वो और उनका परिवार केवल उन्हे ही वोट देंगे।